आलस पर वार | Aalas Ko Kaise Bhagaye

आलस पर वार | Overcome Laziness

सपना तो हर किसी का होता है आपका भी तो कोई ना कोई सपना होगा ना। लेकिन एक बात बताइए कैसे उन सपनो को पूरा करेंगे? क्योंकि आपको पता है आपका एक बेस्ट फ्रेंड, जिससे आप इतना ज्यादा प्यार करते हैं कि उसके लिए आप अपने सारे सपनो की बलि चढ़ाने को भी तैयार हो जायेंगे। जानना चाहेंगे कौन है वो?

आलस है सबसे बड़ा दुश्मन    

overcome laziness
overcome laziness

 वो है आपके अंदर का आलस, सच कहा ना मैंने। वो आलस ही तो है जिसकी वजह से आप एक-एक करके अपने सपनो की बलि चढ़ाते जा रहे हैं।आप रोजाना कसम खातें हैं कि कल से सुबह प्रतिदिन 5 बजे उठूंगा। लेकिन आपका अलार्म बज- बज कर थक जाता है मगर आप उठते तभी हैं, जब आपका दिल करता है। आप रोज प्लानिंग बनांते हैं, लेकिन जब काम करने का वक्त आता है तब आपका जो जिगरी यार आपका हाथ पकड़कर आपसे बोलता है.. अभी जल्दी ही क्या है? बाद मे कर लेना। अरे आज का दिन सही नहीं है, किसी और दिन देख लेना।  अभी थोड़ा व्हाट्स ऍप चला लो, कुछ देर गर्लफ्रेंड से चैट कर लो। नया स्टेटस लगा लो भाई, अभी ठण्ड है बिस्तर से बाहर मत निकलो।और आप टेंशन मत लो, मैं आपके साथ हूं। कसम है मुझे आपकी वादा है आपसे कि एक-एक करके आपके सारे सपनो की धज्जिया उड़ा दूंगा। आप गरीब थे, गरीब हैं और खुदा की कसम आपको  जिन्दगी भर गरीब बनाये रखने के लिए जी जान लगा दूंगा।  लेकिन किसी भी कीमत पर आपको जिन्दगी में आगे नहीं बढ़ने दूंगा। आपके माँ- बाप का कोई भी सपना पूरा नहीं होगा। मगर कभी भी अपने बीवी बच्चों को अच्छी लाइफ स्टाइल नहीं दे पाएंगे। क्योंकि आपकी जिंदगी मे मुझसे ज्यादा किसी की अहमियत ही नहीं है बस इसी तरह मेरा साथ निभाते रहना और जिंदगी भर बर्बाद ही रहना।

अब आलस मत करना 

     उफ्फ्फ कब चलेगा दोस्त कब तक अपनी जिंदगी को बर्बाद करते रहोगे। कब तक युही अपनी किस्मत पर रोते रहोगे। अरे निकाल फेंकों ऐसे दोस्त को अपनी जिंदगी से आप और आज कसम खा लो कि आज के बाद आलस नहीं करोगे। और मुझे पूरा भरोसा है कि आप ऐसा कर सकते हैं। क्योंकि आप अपने परिवार से इतना ज्यादा प्यार करते हैं कि उनके सपनो को पूरा करने के लिए एक मामूली से आलस की औकात ही क्या, आप अपने अंदर की बड़ी से बड़ी गलत आदत को भी बदल सकते हैं। बस दोस्त अंत मे इतना ही कहना चाहूंगा जीना तो हर हाल मे पड़ेगा दर्द से या ख़ुशी से आज डिसाइड कर लो कि जिंदगी भर कैसे जीना चाहते हो।

SHARE
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment